पूसा में जनता पर पुलिसिया दमन के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करने का निर्णय!

अमरदीप नारायण प्रसाद

 

पूसा में जनता पर पुलिसिया दमन के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करने का निर्णय!

पुलिसिया दमन के खिलाफ 13 अगस्त को पूसा थाना पर होगा प्रदर्शन :- प्रो. उमेश कुमार!

भाकपा-माले प्रखंड कमिटी की बैठक पूसा के दक्षिणी हरपुर में संपन्न!

पूसा मे भाकपा-माले प्रखंड कमिटी की बैठक गुरूवार को दक्षिणी हरपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। इसमें बतौर पर्यवेक्षक भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार उपस्थित थे।

बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा,लेवी नवीनीकरण, पुलिसिया दमन के खिलाफ 13 अगस्त को पूसा थाना पर प्रदर्शन करने, 21 अगस्त को मनरेगा सहित जनता के विभिन्न सवालों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने, पार्टी पत्रिका ‘लोकयुद्ध’ के पाठकों की संख्या बढ़ाने, 28 जुलाई से सभी शाखा की बैठक करने, हक दो वादा निभाओं अभियान चलाने, खेग्रामस कार्यकर्ता धर्मेन्द्र कुमार उर्फ़ केदार कुमार व उनकी माँ पर पुलिस के हमले के खिलाफ आंदोलन करने, मो. इस्तखार पर जानलेवा हमला करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, किसान महासभा के द्वारा 19 जुलाई को मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने आदि पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि पूसा में पुलिसिया दमन के खिलाफ व पूसा थानाध्यक्ष एवं डायल 112 पर तैनात दारोगा अजय कुमार को पूसा से हटाने की मांग को लेकर भाकपा-माले पूसा में निर्णायक आंदोलन लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पूसा में थानाध्यक्ष ने अवैध वसूली करने का तंत्र स्थापित कर रखा है। थानाध्यक्ष के द्वारा जनता से गाली भरे लफ्ज में बात करने व दलाल-बिचौलियों- माफियाओं के इशारे पर थाना चलाया जाता है। उन्होंने एसपी से पूसा थानाध्यक्ष व डायल 112 पर तैनात दारोगा अजय कुमार की कार्यशैली की जांच कराकर कार्रवाई करने व पूसा से दोनों को हटाने की मांग की है। बैठक में जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय,महेश कुमार, रौशन कुमार समेत प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र कुमार सिंह, दिनेश राय, जितेन्द्र राय, सुरेश कुमार, अखिलेश कुमार सिंह,सुनिता देवी, भाग्यनारायण राय,अजय कुमार,रामविलास पासवान, मो.इस्तखार आलम आदि मौजूद रहे।

Back to top button