अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महिला डॉक्टर के साथ हुए घिनौने करतूत मामले में किया विरोध प्रदर्शन…तहसील तिराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का फूका पुतला
दुद्धी– सोनभद्र /भाऊराव देवरस पीजी कालेज से आज शनिवार की दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला बनाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रतिकात्मक पुतला फूका।
बीते दिनों कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी महिला डॉ. मौमिता देबनाथ के साथ हुई ,रेप मर्डर की जघन्य वारदात से पूरे देश नहीं विश्व मे आक्रोश का माहौल है। वही जगह-जगह अस्पतालों में डॉक्टर भी कैंडल मार्च,विरोध प्रदर्शन एवं चिकित्सकीय कार्य का बहिष्कार कर विरोध जताते हुए, मृतिका डॉक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं! वही डॉक्टर महिला के साथ बर्बरता पूर्वक रेप के बाद मर्डर करने वालों को फांसी देने की मांग करते हुए वहां की मौजूदा सरकार की लाचार कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं,आज इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने justice for victim के बैनर को लेकर कस्बे में विरोध प्रदर्शन कर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला तहसील तिराहे पर दहन कर जमकर नारे बाजी करते रहे ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने ट्रेनी महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि दे ,2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के शांति की कामना किया।इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक अमन, संगठन मंत्री,नरेन्द्र भारती अमन जयसवाल,पीयूष कशेरा,राजन सोनी,रोशन अग्रहरि सौरभ अग्रहरि विशाल सहित अन्य छात्र मौजूद रहे!