राम नगीना महाविद्यालय मे स्नातक नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को निः शुल्क वितरण हुआ साईकिल,,,महाविद्यालय के प्रबन्धक आनन्द प्रकाश सिंह यादव के द्वारा छात्र /छात्राओं को वितरण किया गया साईकिल ।

दुद्धी, सोनभद्र।राम नगीना विन्ध्य महाविद्यालय मझौली झारोकला में शनिवार को महाविद्यालय के प्रबन्धक आनन्द प्रकाश सिंह यादव द्वारा स्नातक में नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को निः शुल्क साईकिल वितरण किया गया है।जरूरतमंद छात्र/छात्राएं निःशुल्क साईकिल प्राप्त कर फुले नही समा रहे थे।

रामनगीना ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के प्रबंधक आनंद प्रकाश सिंह यादव ने जरूरतमंद छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरण कर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा की पढ़ाई में ग़रीबी अब बाधा नही बनेगी। उन्होंने छात्र/छात्राओं को आश्वास्त किया कि पढ़ने वाले गरीब छात्रों को महाविद्याल परिवार हर सम्भव मदद करेगी। शनिवार को प्रबंधक द्वारा दर्जनों छात्र/छात्राओं को निः शुल्क साईकिल वितरण की गई। साईकिल पाते ही सभी छात्रों के चेहरे खिल उठे।

बता दें कि दुद्धी क्षेत्र के मझौली गाँव में स्थित रामनगीना कॉलेज में स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर के अलावा मेडिकल फार्मेसी,नर्सिंग, बीएड सहित अन्य पाठ्यक्रमों का संचालन अलग -अलग फैकल्टी में की गई है। दुद्धी क्षेत्र में इस तरह के पाठ्यक्रमों का संचालन होने से छात्रों तथा अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। उच्च शिक्षा क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रयास के लिए रामनगीना समूह अग्रसर है। आने वाले समय में एएनएम, जीएनएम सहित वकालत की फैकल्टी जल्द खोले जाने को लेकर प्रयास जारी है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल मनोज कुमार, सुभागी अग्रहरी,राजेश गुप्ता,रीना,प्रियंका, शीतल, राकेश सिंह ,सीताराम सहित समस्त शिक्षक एच कर्मचारी उपस्थित रहे

Back to top button