Sports – Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को मिला 'गोल्डन चांस', प्रदर्शन किया तो टीम इंडिया में वापसी पक्की! #INA
Irani Cup Shreyas Iyer: एक तरफ टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, 1 अक्टूबर से इरानी कप की शुरुआत होने वाली है. इस घरेलू टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं. उनके पास यहां प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी का बेहतरीन मौका है. वहीं, मुंबई की टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है.
रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे अय्यर
इरानी कप की शुरुआत 1 अक्टूबर से होने वाली है, जिसमें बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. एक रिपोर्ट की मानें, तो ईरानी कप के मुकाबले में दिग्गज अजिंक्य रहाणे मुंबई टीम के कप्तान होंगे. श्रेयस अय्यर और रहाणे के अलावा शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार प्लेयर्स भी इरानी कप में हिस्सा लेने वाले हैं. रहाणे पहले भी मुंबई की टीम को रणजी ट्रॉफी में चैंपियन बना चुके हैं. अब देखना होगा कि ईरानी कप में उनकी अगुआई में मुंबई की टीम कैसा प्रदर्शन करने कामयाब होती है. शार्दुल और अय्यर दोनों ही दलीप ट्रॉफी में खेलते दिखे थे.
अय्यर के लिए वापसी का गोल्डन चांस
हाल ही में खत्म हुई दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर ने भी हिस्सा लिया था, लेकिन वह वहां कुछ खास नहीं कर सके. शुरुआत में तो उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. अय्यर को साल की शुरुआत में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.
हालांकि, गंभीर के कोच बनते ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई. लेकिन अय्यर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे. अब टेस्ट में वापसी करना स्टार बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. अय्यर को वापसी के लिए ईरानी कप में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
श्रेयस अय्यर के आंकड़े
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 36.86 के औसत से 811 रन बनाए हैं. वहीं, वह 62 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 47.47 के औसत से 2421 रन बनाए और 51 T20I मैचों में 1104 रन बनाए हैं. अय्यर यदि इरानी कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें अपकमिंग टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर को मिला ‘गोल्डन चांस’, प्रदर्शन किया तो टीम इंडिया में वापसी पक्की!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/shreyas-iyer-will-play-irani-cup-2024-in-ajinkya-rahane-captaincy-7089208