आम आदमी के दिल पर खंजर है केंद्रीय बजट : बलवीर मुखिया

समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा के भीआईपी नेता बलवीर मुखिया ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्रीय बजट ने बिहार के सभी वर्गों के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा केन्द्रीय बजट में बिहार में उद्योग का बढ़ाबा देने, कृषि ऋण माफ़ करने, किसान – मजदूर, छात्र – युवा को रोजगार या सरकारी नौकरी एवं छोटे व्यवसायी की बेहतरी के लिए केन्द्रीय बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा तीन लाख कमाई को टैक्स के दायरे में लाने से निम्न व मध्यम वर्ग की परेशानी बढ़ेगी। बजट भाषण समाप्त होते ही सेंसेक्स का गिरना भी जनविरोधी बजट का उदाहरण है। भारत के सबसे गरीब राज्य बिहार के लोग विशेष राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन केन्द्र के मोदी सरकार ने आशान्वित बिहार वासियों को निराश किया है। बलवीर मुखिया ने कहा बिहार वासी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन सरकार को सत्ता से बेदखल कर बिहार के साथ किया गया अन्याय का बदला लेंने के लिए अभी से ही कमर कसना शुरू कर दिए हैं ।

Back to top button