स्मार्ट मीटर का दिखने लगा असर भीषण गर्मी में पानी की घोर किल्लत पीएचईडी विभाग के जेई एवं एसडीओ बेखबर।
गावपुर पंचायत के वार्ड 11-14 में बिजली बिल भुगतान नहीं होने से नल-जल आपूर्ति ठप्प 45 हजार रुपए बिजली बिल है बकाया ।
उजियारपुर प्रखंड के गावपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11-14 लखनीपुर महेशपट्टी में पिछले चार -पांच दिनों से स्मार्ट मीटर के कारण भीषण गर्मी में बिजली के अभाव की वजह से नल-जल की आपूर्ति बंद है पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता ने सुचना दिए जाने के वाबजूद भी जल आपूर्ति के लिए ठोस आश्वासन देने के बजाय बिजली बाइपास कर कनेक्शन करने का दिया सलाह जबकि विभाग के जेई ने कहा कि दोनों वार्ड में नल-जल आपूर्ति के लिए लगाए गए पुराने मीटर रिडिंग में 45-45 हजार रुपए के बिजली बिल बकाया है। गावपुर के पंचायत सचिव ने कहा कि पूरे पंचायत के नल-जल योजना पीएचईडी विभाग में चला गया है इसलिए हमलोग कुछ भी नहीं कर सकते हैं।
भाकपा माले प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान की मौजूदगी में दोनों वार्ड से प्रभावित लोगों ने पानी टंकी के पास से महेंद्र चौक तक प्रतिरोध मार्च निकालकर नल-जल आपूर्ति को तत्काल सुनिश्चित करने की मांग किया है। वार्ड सदस्य संजीत कुमार पंडित की अध्यक्षता एवं छात्र नेता रोहित कुमार पासवान के संचालन में आयोजित प्रतिरोध सभा को खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन दास, छात्र संगठन आइसा के जिला सह सचिव मो० फरमान, मो० शकूर, तीलो कुमार तिलक सदा, मधुकर कुमार के अलावे गंगा प्रसाद पासवान ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिजली के अभाव में जल आपूर्ति व्यवस्था ठप्प रहने की वजह से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है लेकिन पंचायत के जनप्रतिनिधियों को जनता को हो रही भयंकर परेशानियों से कुछ भी लेना देना नहीं है। आने वाले दिनों में नल-जल के माध्यम से जल आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित नहीं किया गया तो संबंधित विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ भाकपा-माले के बैनरतले अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल शुरू किया जाएगा। साथ ही, प्रखंड के बंद परे तमाम नल-जल को चालू करने, मनरेगा योजना से पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली मज़दूरी गबन की उच्चस्तरीय जांच कराकर उजियारपुर पीओ को बर्खास्त करने, स्मार्ट मीटर लगाए पर रोक लगाने, पीएम आवास योजना में धांधली को बंद कर आवश्यकता के अनुसार जरूरतमंद परिवारों को लाभ देने, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना से लाभ प्राप्त करने हेतु 72 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण-पत्र निर्गत करने, गरीब भूमिहीन परिवारों को जिस जमीन पर बसे हैं उसका सर्वें करने, प्रत्येक पंचायत में सरकारी जमीन की सूची को सार्वजनिक करने आदि मांग को लेकर भाकपा-माले के बैनर से हजारों लोगों का प्रदर्शन 30 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित तमाम कार्यालयों के समक्ष किया जाएगा। उक्त अवसर पर प्रदर्शन में मंजू देवी, सुलेखा देवी, संगीता देवी, अनिता देवी, संजू देवी, बबिता देवी,आयत प्रवीन, मेहरून निशा, सहाना खातून, शंकर पंडित, गांगो पंडित, राजेंद्र पंडित, रामलाल पंडित, अशोक पंडित, सुरेंद्र पंडित, संजय पंडित, कैलाश पंडित, लक्ष्मी दास, प्रकाश दास, विनोद पंडित,फेकन पंडित सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया।