वैशाली में मॉनिटरिंग का असर ,वैशाली में कई सड़कों का हुआ कायाकल्प।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
वैशाली /हाजीपुर10 अक्टूबर। जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा जिला स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों की नियमित समीक्षा बैठक में दिए गए मार्गदर्शन तथा विभागीय निर्देश का असर यह रहा कि वैशाली जिला की कई सड़कों , जो पहले जर्जर अवस्था में थी, आज उनका कायाकल्प हो गया है।
दो साल पहले लालगंज बाजार में काफी जाम की समस्या रहती थी। सड़क की स्थिति भी अच्छी नहीं थी। पथ निर्माण विभाग द्वारा लालगंज बाजार बाईपास पथ के निर्माण हो जाने के बाद जाम की समस्या से निजात मिली है। यह सड़क वाले 3.05 मीटर चौड़ी थी, जिसे अब 7 मीटर में चौड़ीकरण किया गया है। इसकी लंबाई 2.70 किलोमीटर है।
इसी तरह उमताहा
(कन्हौली) – कुशहर पथ (महुआ बाईपास) के निर्माण हो जाने से महुआ बाजार में जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हुई है। यह सड़क वाले मात्र 3.05 मीटर चौड़ी थी, जिसे अब 7 मीटर में चौड़ीकरण किया गया है।
टॉल प्लाजा एनएच 22 से दौलतपुर बाईपास पथ पहले मात्र 3.75 मीटर चौड़ी थी। इसे 5.5 मीटर में चौड़ीकरण किया गया है। इस सड़क की लंबाई 10.10 किलोमीटर है।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने बताया कि सड़कें एक बुनियादी ढांचे के तौर पर काम करती हैं और आर्थिक विकास को बढ़ावा देती हैं। अच्छी सड़कों से यात्रा सुगम बनती है। इसलिए सड़कों के निर्माण, मरम्मति और चौड़ीकरण के लिए जिला स्तर पर लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है।