भाकपा-माले ने पूसा के कई गांवों में चलाया ‘हक दो-वादा निभाओ’ अभियान..पंचायतों में कई शाखाओं का किया गया पुनर्गठन
सभी गरीब परिवारों को सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रु. की सहायता राशि अविलंब दे सरकार :- माले
भाकपा-माले ने पूसा के कुबौलीराम समेत कई पंचायतों के गांवों में ‘हक दो-वादा निभाओं’ अभियान चलाया। इस दौरान माले नेताओं ने जनता से भूमिहीनों को 5 डि. जमीन देने, सबको पक्का मकान देने, एमएसपी की गारंटी, सिंचाई साधन, कृषि विकास,रोजगार,पलायन, शिक्षा-स्वास्थ्य, सड़क, ग्रामीण विकास आदि मुद्दों पर जनसंवाद किया। इसके बाद कई शाखाओं का सम्मेलन कर पुनर्गठन किया गया। अध्यक्षता सुनिता देवी ने की। इसमें बतौर पर्यवेक्षक भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार उपस्थित थे।
संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि गरीब परिवारों को 2 लाख रु. की सहायता राशि देने की दिशा में सरकार के प्रयास नाकाफी हैं। सरकार ने आय प्रमाण पत्र का झमेला बना रखा है। प्रखंड प्रशासन के द्वारा 72000 रु. सालाना का आय प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि जरूरतमंदों को सही अर्थों में इस योजना का लाभ नहीं देने की योजना है। 72 हजार रूपये का आय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने के सवाल को 21 अगस्त को प्रखंड मुख्यालय पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के दौरान मजबूती से उठाया जाएगा। मौके पर खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष मो. इस्तेखार आलम, सचिव सुरेश कुमार, सिंधु देवी, आशा देवी, रिंकु देवी, रेणु देवी, रीता देवी, सीमा देवी,धर्म शिला देवी, शांति देवी ,प्रमिला देवी, सुमित्रा देवी, रेखा देवी, जानकी देवी आदि शामिल है। मौके पर संजय दास,रमेश मांझी, भोला दास, कर्पूरी पासवान, लखींद्र पासवान आदि शामिल थे।