चंदौली: संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में उतराया मिला वृद्ध महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस…
रिपोर्ट अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय अलीनगर जहां देर रात से शुरू हुई 12 घंटे के बारिश के दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव के समीप मंगलवार को पानी के तेज बहाव हो रहे नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव के समीप रिंग रोड के पास स्थित नाले में पानी के तेज बहाव के बीच 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव मिला।शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से शव को बाहर निकलवा कर आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास किया। देर शाम तक पहचान नहीं होने पर शव को शिनाख्त हेतु चंदौली मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। लेकिन इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा बनी हुई है। हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में पुलिस भी उलझी हुई है। इसको लेकर पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है,मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।