हसनपुर विधानसभा में आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की दावेदारी हो : श्याम सुंदर
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिलान्तर्गत 140 हसनपुर विधानसभा में आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न घटक दल के नेताओं ने चहलकदमी आरम्भ कर चुके हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए घटक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने हसनपुर विधानसभा सीट को लेकर अभी से आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है। जिसमें एनडीए घटक दल की ओर से हसनपुर भाजपा के आईटी सेल संयोजक श्याम सुंदर पासवान ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए अभी से ही हसनपुर विधानसभा पर भाजपा के उम्मीदवारी पेश करने की मांग को बुलंद करने में लग गए हैं। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मांग करते हुए कहते हैं कि भाजपा परिवार प्रत्येक चुनाव में हसनपुर विधानसभा में गठबंधन के प्रति समर्पित रहा है और प्रत्येक चुनाव में हसनपुर विधानसभा से भाजपा परिवार गठबंधन के उम्मीदवारों को जीताकर बिहार विधानसभा व संसद भवन भेजने का काम किया है। लेकिन आज तक भाजपा नेतृत्व को हसनपुर विधानसभा में मान सम्मान का अभाव ही रहा है। श्याम सुंदर पासवान ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अपील किया है कि हसनपुर विधानसभा के गाँव और कसबे में के धरातल पर जाकर चुनाव पूर्व सर्वे करें कि एनडीए गठबंधन के प्रति जनता का किस ओर झुकाव है, तब जाकर निर्णय लें कि हसनपुर विधानसभा में किन घटक दलों के उम्मीदवार होगें। वैसे हसनपुर विधानसभा में आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लिया जाए तो एनडीए घटक दलों में से भाजपा की ओर से हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सह जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र यादव एवं पूर्व जिला परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुनीता सिंह का नाम प्रमुखता से लिया जाता है । तो जदयू की ओर से पूर्व बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह केबिनेट मंत्री व हसनपुर विधानसभा से सात बार के विधायक रहे गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु के पुत्रवधु मीनाक्षी हिमांशु तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ जदयू नेता विमल कुमार जितेन्द्र उर्फ जितेन्द्र सिंह तो जदयू के दो बार के विधायक रहे राजकुमार राय का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है । तो लोजपा (रा) के पार्टी की ओर से अधिवक्ता रंजीत कुमार यादव का नाम हसनपुर विधानसभा में जोर शोर से चल रहा है। अभी तो बिहार विधानसभा चुनाव का समय एक साल से भी ज्यादा है, अब देखना है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व हसनपुर विधानसभा को किस रूप में लेते हैं।