नाग पंचमी पर दंगल अखाड़े का हुआ आयोजन, कई पहलवानों ने दिखाया दमखम,विजेता हुए पहलवानों को किया गया सम्मानित,
दुद्धी सोनभद्र। आज नाग पंचमी के पावन बेला पर जहां मंदिरों में भगवान शंकर पर जलाभिषेक दुद्धा अभिषेक किया गया भगवान नाथ देवता को श्रद्धालुओं ने दूध और लावा चढ़ाया। नाग पंचमी के शुक्रवार को आज प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में जय बजरंग अखाड़ा समिति के द्वारा दंगल अखाड़े का आयोजन का आगाज हुआ। वहां पर नन्हे पहलवानों से लेकर तमाम पहलवानों ने दंगल अखाड़े में अपने भाग्य का जोर आजमाइश किया,
वहीं शाम को टाउन क्लब मैदान पर जय बजरंग अखाड़ा समिति के तत्वाधान मे बृहद दंगल अखाड़े का आयोजन किया गया,जिसमें कई अच्छे पहलवानों ने दंगल अखाड़े में हाथ मिलाए। कितने पहलवानों को पहलवानों ने पटकनी दी। इस दंगल अखाड़ा में दर्जनो पहलवानों ने अखाड़े में भाग्य आजमाए। जय बजरंग अखाड़ा समिति के द्वारा जीते पहलवानों को नगद के अलावा वस्त्र व अन्य सामग्री उपहार मे देकर पहलवानों को सम्मानित किया गया। जय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जयसवाल,चेयरमैन कमलेश मोहन,राजकुमार अग्रहरि,कन्हैया लाल अग्रहरि, प्रदीप गुप्ता,कमल कुमार कानू सुरेंद्र गुप्ता धीरेंद्र सिंह, गोरख अग्रहरि,सुमेर, राकेश पहलवान गुड्डू उर्फ कृपा अग्रहरि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।