विभूतिपुर में माकपा शाखा की बैठक सम्पन्न, लिए गए कई निर्णय
समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) शाखा मानारायटोल तथा खोकसाहा की बैठक कॉमरेड नवल किशोर राय की अध्यक्षता तथा राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड राम दयाल भारती और जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड अरविन्द कुमार दास के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। जिसमें सीपीआई (एम) के राष्ट्रव्यापी अगस्त अभियान के तहत बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्ट्राचार के खिलाफ 29 अगस्त 2024 को 12 बजे दिन से प्रखण्ड कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सभी भूमिहीनों को पांच डिसीमल जमीन मुहैया कराने, एससी, एसटी और ओबीसी के बढ़े आरक्षण के लिए संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, स्मार्ट मीटर नहीं लगाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 सौ रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए करने, विभूतिपुर में बढते अपराध पर रोक लगाने जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर यह ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जाएगा। इस आन्दोलन की सफलता के लिए शाखा क्षेत्र में जेनरल बॉडी मीटिंग करने, प्रचार – प्रसार और सघन जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया।बैठक में लोकल कमेटी सदस्य और मानाराय टोल शाखा सचिव कॉमरेड क्रान्ति कुमार, खोकसाहा शाखा सचिव कॉमरेड जागेश्वर महतो, रामजी महतो, चन्दन कुमार राय, मुनेश्वर दास, मनटुन लाल राम, रामाशीष महतो, नथुनी महतो, राजेन्द्र महतो, दशरथ महतो, रामबहादुर महतो आदि ने संबोधित किया।