आरवाईए के देशव्यापी वृक्षारोपण साप्ताहिक( 1-7 अगस्त) किया वृक्षारोपण।

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

पूसा/ समस्तीपुर: युवा संगठन इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के देशव्यापी आह्वान के तहत पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत अंतर्गत बिरौली कॉलेज मैदान के समीप वृक्षारोपण की गई।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि आज भारत की सरकार विकास के नाम पर हमारे जंगलों की लगातार कटाई कर रही है, जंगल-जमीन को कॉर्पोरेट के हाथों बेचने पर अमादा है। जंगलों की कटाई के कारण पर्यावरण का काफी नुकसान हुआ है, जिसका परिणाम हम सबके सामने है मॉनसून आने के बावजूद भी अबतक अच्छी बरसात नहीं हुए, किसानों के खेतों में पानी नहीं है, ये सारी समस्या पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करने के कारण उत्पन्न हुई है, केंद्र सरकार को भी ये कहना चाहेंगे कि जंगलों को कॉर्पोरेट के हाथों बेचना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने आगे कहा कि जलवायु परिवर्तन से जन-जीवन पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए आरवाईए देशभर में 5 लाख पेड़ लगाने अभियान चला रहा है, आरवाईए सरकार से मांग करता है की जलवायु परिवर्तन को लेकर उचित कदम उठाए और कॉरपोरेट कंपनियों द्वारा फैक्ट्री स्थापित करने के लिए अंधाधुंध वनों की कटाई पर अविलंब रोक लगाए।

इस मौके पर आरवाईए नेता रंजीत कुमार पासवान, सोनू कुमार, रजनीकांत कुमार, अभिषेक कुमार, गौतम गंभीर, विशाल कुमार, निशांत रंजन, अमित कुमार, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, अमन कुमार, सूरज कुमार, सुजीत कुमार, अरुण कुमार, गोलू कुमार, चिंटू कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने भाग लिया ‌!

रौशन कुमार
“आरवाईए” जिला सचिव, समस्तीपुर

Back to top button